
आकाश सिंह पवार
एकता परिषद सामाजिक संस्था द्वारा 2 अक्टूबर 2019 से 2 अक्टूबर 2020 तक दिल्ली (भारत) से जिनेवा (स्विट्जरलैंड) तक चलने वाले न्याय एवं शांति के लिए वैश्विक पदयात्रा की टीम पदयात्रा के दौरान पेण्ड्रा पहुँची, जहाँ उन्होंने पेण्ड्रा से संचालित हो रही संस्था हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के संस्थापक अध्यक्ष आलोक तिवारी तथा ग्रुप के सदस्य तथा कवि आशुतोष दुबे से विशेष मुलाकात की। आगंतुक डॉ. नम्रता ( गुजरात) , सुश्री लोरेना (अर्जेंटीना) ,महेंद्र गोटिया (मप्र) , चुन्नीलाल सोरेन (झारखंड) , सुश्री नूरुष सबा (छ. ग.) ,अब्दुल खालिद खान जो कि न्याय शांति के लिये वैश्विक पदयात्रा (नई दिल्ली से जिनेवा स्विट्जरलैंड) कर रहे हैं , इसी तारतम्य में हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप की कार्यशैली , लोगों की मदद का तरीका , रक्तदान के लिये लोगो के मोटीवेशन आदि की जानकारी के लिये हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के अध्यक्ष एवं संस्थापक आलोक तिवारी के ऑफिस में ग्रुप के डोनर कवि आशुतोष दुबे से मुलाकात की। इस विशेष मुलाकात में आगंतुकों ने संस्था के कार्य पद्धति एवं किये गये कार्यों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। आगंतुकों का स्वागत कर ग्रुप के अध्यक्ष आलोक तिवारी ने हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन संस्था से परिचित कराते हुए ब्लड डोनेशन, 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा, अॉक्सीजन सिलेन्डर की सुविधा से लेकर अन्य सभी प्रकार से की जा रही स्वास्थ्यगत सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस शांति यात्रा के माध्यम से पेण्ड्रा पहुँचे एकता परिषद के सभी आगंतुकों ने हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन के सभी सदस्यों की खूब सराहना की।*
