एनपीआर के विरोध की घोषणा की … पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने गृहमंत्री के इस बयान को बताया अजीब, नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन…उमड़ी भारी भीड़ …उधर गृहमंत्री ताम्रध्वज ने

 
किशोर महंत कोरबा 

संविधान बचाओ देश बचाओ समिति के तत्वावधान में नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ घंटाघर ओपन थिएटर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा । धरना स्थल में भारी भीड़ उमड़ी है। लोगों को संबोधित करने के लिए राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश से भी प्रवक्ता पहुंचे हैं। धरना प्रदर्शन के पश्चात समिति के लोग रैली निकालकर के राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

उधर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एनपीआर का विरोध कर दिया है। इसके पहले मध्यप्रदेश सरकार ने भी इसका विरोध किया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे के बीच छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने यह घोषणा की। साहू ने कहा कि प्रदेश में नेशनल पापुलेशन रजिस्टर को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सीएए-एनआरसी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने एनपीआर का विरोध करके केंद्र की मोदी सरकार को सीधी चुनौती दी है। सीएए के विरोध में राज्य में कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया है। विधानसभा के बजट सत्र में सीएए का प्रस्ताव पास करने की तैयारी भी है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्य में एनपीआर नहीं होगा।
गृहमंत्री का बयान बेहद अजीब – डॉ रमन
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री का बयान बेहद अजीब है। केंद्र की योजना किसी राज्य के लिए नहीं बनती, ये संपूर्ण देश के लिए होती है। पापुलेशन रजिस्टर के लिए सांख्यिकी एकत्रित करने की प्रक्रिया हर दस साल में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!