

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।
ऑपरेशन “प्रहार” के तहत बिल्हा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना बिल्हा पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 पाव देशी शराब (कुल 12.06 लीटर) और एक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना (CG10BH-7228) जप्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम —
- सुरेश मरावी, पिता मैतू मरावी, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 5, सौवरापारा बिल्हा
- भोला आर्मो, पिता गुड्डू आर्मो, उम्र 28 वर्ष, निवासी जाली थाना रतनपुर, हाल-मुकाम सौवरापारा बिल्हा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) श्री डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में एक सिविल टीम गठित की गई थी।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति डोडकीभाठा छोटे रेलवे पुल के पास मोटरसाइकिल से अवैध शराब परिवहन कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में 25 पाव देशी मसाला और 45 पाव देशी प्लेन शराब कुल 70 पाव (मात्रा 12.06 लीटर, कीमत ₹6100) बरामद की गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि “आगे भी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।”
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अनिल कुमार बंजारे, आरक्षक संतोष मरकाम और मौसम साहू का विशेष योगदान रहा।
