कम्यूनिकेट टू एडुकेट विषय पर ई राघवेंद्र राव कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

शासकीय ई राघवेंद्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर में आई. क्यू ए सी के द्वारा एक सप्ताह के कार्यशाला का आयोजन कम्यूनिकेट टू एडुकेट विषय पर किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में अटल विश्विद्यालय के प्रोफेसर एच एस होता उपस्थित रहे प्रोफेसर होता ने कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों को वर्तमान में उत्पन्न चुनौतियों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से सुलझाने के तरीकों से अवगत कराया। प्रोफेसर होता ने एप्प व् वेबसाइट सुझाये जिनसे वर्तमान की चुनौतियों से निपटा जा सकता है। कार्यक्रम में नहाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती ज्योति रानी सिंह ने प्रतिभगियों को वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही अंग्रेजी को शिक्षा के माध्यम के रूप में सहज रूप से अपनाने हेतु सुझाव दिए। कार्यक्रम के वक्ता व अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ डी के श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया व इसे चुनौती न मानकर एक अवसर के रूप में देखने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रथम दिवस की अंतिम वक्ता डॉ देबाश्री चक्रबोर्ती ने प्रतिभागियों को कम्युनिकेशन के बारीक़ तत्वों से अवगत कराया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के मुख्य वक्ता उच्च शिक्षा विभाग के विशिष्ट कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ जी ए घनश्याम रहे।

डॉ घनश्याम ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को कम्युनिकेशन के महत्व को विस्तार से समझाया व् कम्युनिकेशन में आने वाली बाधाओं को किस प्रकार दूर किया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक डॉ यु के श्रीवास्तव ने अपने वास्तविक जीवन के अनुभवों से अंग्रेजी कम्युनिकेशन के महत्व पर प्रकाश डाला। द्वितीय दिवस के अंतिम वक्त डॉ अविनाश पांडेय ने रसायन विषय हेतु इंग्लिश में अध्ययन के लिए विभिन्न सुझाव दिए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व् प्राध्यापक गड उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ नीता गुप्ता , डॉ अरुण कुमार कश्यप , डॉ रश्मि परिहार, डॉ एम मेहता, विवेक तिवारी व् डॉ तरुण धर दीवान मुख्य रूप से आयोजक समिति के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:31