
पखांजुर
प्रदेश में धान खरीदी की मियाद खत्म हो चुकी है लेकिन खरीदी केंद्रों में बारदाना ना होने से हजारों किसानों के धान की तौल तक ना हो सकी इधर 19 फरवरी से ही नया टोकन कटना बंद हो गया जाहिर है इस व्यवस्था में हजारों किसान अपना धान नहीं बेच पाए इसी मुद्दे को आम आदमी पार्टी ने उठाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर धान खरीदी की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है इस मुद्दे पर प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप रहे हैं
पार्टी ने अपने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश भर में कृषि भूमि के बोए हुए रकबा के अनुसार पंजीकृत लाखों किसान बारदाना की कमी,लिमिट एवं टोकन नहीं कटने के कारण अभी तक धान नहीं भेज पाए हैं। दूसरी तरफ सरकार द्वारा 20 फरवरी को धान खरीदी समाप्त किया जा रहा है जो कि किसानों के साथ अन्याय हैं आम आदमी पार्टी मांग करती है कि किसानों के हित में पूरे प्रदेश में धान खरीदी की तिथि बढ़ाई जाए,बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था किया जाय तथा यह सभी पंजीकृत किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीदी किया जाए।
किसानों की मांगों को यदि सरकार गम्भीरता से नहीं लेती तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज करेगी।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
