आकाश मिश्रा
पिछले दिनों होली के बहाने गर्ल्स डिग्री कॉलेज में घुसकर हंगामा मचाने और डीपी विप्र विधि महाविद्यालय में आदिवासी छात्र की पिटाई के बावजूद आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने पर राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में छात्राओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात हो कि 9 मार्च की रात को विकास सिंह और उसके साथियों ने चुनाव के बहाने महाविद्यालय के छात्र के साथ जातिसूचक गाली गलौज और मारपीट की थी। आरोप है कि बिहार से आकर बिलासपुर में गुंडागर्दी करने वाला विकास सिंह और उसके 20- 25 साथियों ने डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के छात्र पंकज मरावी और अन्य छात्रों के साथ मारपीट की थी। इस मामले में विकास सिंह पर एट्रोसिटी एक्ट का मामला भी पंजीबद्ध किया गया था। तो वहीं पिछले दिनों होली के बहाने विकास सिंह ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज में घुसकर उत्पात मचाया था। इसकी भी शिकायत छात्राओं ने की थी। लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। शिकायत दर्ज कराने पहुंची छात्राओं ने बताया कि बिहार से आकर विकास सिंह ने एक तथाकथित जिद्दी यूथ नामक संगठन बनाया है जिसकी आड़ में वह छात्र राजनीति करता है। जबकि उसका किसी भी महाविद्यालय या शिक्षण संस्थान से कोई संबंध नहीं है। छात्र राजनीति की आड़ में वह अक्सर गुंडागर्दी किया करता है। कुछ समय पहले उस पर सीएमडी महाविद्यालय में भी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था, जिस पर छात्राओं ने उसकी जमकर पिटाई की थी और उसे पुलिस के हवाले किया था। इस बार उसने विधि महाविद्यालय के एक आदिवासी छात्र का जातिसूचक अपमान करते हुए उसकी पिटाई की है। कई मामले दर्ज होने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी ना होने से छात्राओं ने आक्रोश जताया है। इस मामले में नारी शक्ति, प्रतिभा पैनल परिवार डीपी विधि महाविद्यालय की छात्राओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर जल्द ही आरोपी विकास सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो छात्राएं उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी।