गठन के बाद से एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एक के बाद एक कामयाबी दर्ज कर रही है। एक बार फिर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बिलासपुर पुलिस के साथ मिलकर 119 किलोग्राम गांजा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। थाना सिरगिट्टी ने 100 किलोग्राम गांजा और तखतपुर पुलिस ने 19 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। सूचना के बाद पुलिस ने बहतराई निवासी चंद्रप्रकाश कौशिक और कुआं जरौंधा तखतपुर निवासी खिलेश्वर कौशिक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 100 किलो गांजा पकड़ा है। जिसकी कीमत ₹10 लाख है। पुलिस ने इस मामले में परिवहन में इस्तेमाल हो रहे ब्रेजा कार को भी जप्त कर लिया है।
वही तखतपुर पुलिस ने शंकर नगर तोरवा निवासी दुर्गा प्रसाद साहू और संतोष साहू को उनके एक्टिवा के साथ 19 किलोग्राम गाजा सहित पकड़ा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्रेजा कार में दो लोग गांजा बेचने के लिए घूम रहे हैं, जिसके बाद संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस को फदहा खार जान पुलिया के पास संदिग्ध ब्राउन गोल्डन कलर की कार नजर आई, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे । कार के अंदर 4 बोरियों में 1 क्विंटल गाजा छुपा कर रखा हुआ था।
इसी तरह तखतपुर पुलिस ने कांपा रोड में घेराबंदी कर सफेद एक्टिवा को पकड़ा। वाहन की तलाशी लेने पर एक बैग में 19 किलोग्राम गांजा मिला। कूल बरामद गांजा की कीमत ₹11 लाख 90000 है तो वही 10 लाख रुपए कीमती कार और ₹30,000 कीमती एक्टिवा को भी पुलिस ने जप्त किया है ।
एक दूसरे मामले में हिर्री पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4.5 टन कबाड़ को ट्रक सहित जप्त किया। जप्त कबाड़ की कीमत 2 लाख रुपये है। पुलिस ने सूचना के बाद पेंड्री दिन5 चौक में घेराबंदी कर संदिग्ध ट्रक को पकड़ा, जिसमें कबाड़ भरा हुआ था। चालक पुन्नीराम ध्रुव निवासी जोगीपुर जूना पारा तखतपुर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। चोरी का खबर होने के संदेह में कबाड़ सहित ट्रक को जप्त कर लिया गया।