गंदगी फेंककर महिला से 1 लाख की उठाईगीरी, भीमखोज गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार


बिलासपुर।
मस्तूरी में बैंक के पास महिला के शरीर पर गंदगी फेंककर एक लाख रुपये से अधिक की उठाईगीरी करने वाले भीमखोज गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है। घटना 30 दिसंबर की है।
मस्तूरी निवासी प्रेम कुमारी कुरें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से 1 लाख 2 हजार रुपये निकालकर थैले में रखकर स्टेट बैंक की ओर जा रही थीं। इसी दौरान मेन रोड पर संतोष किराना दुकान के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके शरीर पर गंदगी फेंक दी। अचानक हुई इस घटना से घबराकर महिला पास के नल के पास गई और थैला पेड़ की टहनी पर टांगकर अपनी साड़ी साफ करने लगी। इसी बीच उनका थैला गायब हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच के दौरान पुलिस को महासमुंद जिले के भीमखोज-खल्लारी गिरोह पर संदेह हुआ। टीम ने वहां दबिश दी, जहां पूछताछ में संदेह सही निकला।
पुलिस के अनुसार वारदात को सचिन ध्रुव (22 वर्ष) ने अपने 13 वर्षीय साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं, जबकि शेष रकम सचिन द्वारा खर्च कर दी गई थी।
इस तरह देते हैं वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव और भीमखोज क्षेत्र के गिरोह इस तरह की उठाईगीरी में सक्रिय हैं। आरोपी बिस्किट को मुंह में घोलकर लोगों के कपड़ों पर फेंकते हैं, जिससे उनका ध्यान भटक जाता है। ये लोग बैंक के आसपास शिकार की तलाश में रहते हैं और जैसे ही कोई व्यक्ति बड़ी रकम निकालकर बाहर निकलता है, उसका पीछा कर सुनसान स्थान पर वारदात को अंजाम देते हैं। घटना के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक से पैसे निकालते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!