पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–24.2.22
पखांजुर–
उप स्वास्थ्य केन्द्र (पिव्ही 12) सुभाष ग्राम के स्वास्थ्य संयोजक बिराजो टेकम,निबास अधिकारी,शिक्षक अमूल्य विश्वास ,सुपर वाइजर मंजू घोष ,विरेश ठाकुर,फुड इंस्पेक्टर शैलेंद्र ध्रुव ,मितानिन कार्यकर्ता लक्ष्मी निषाद, हेफाली समद्दार, अनिता हालदार, ज्योत्स्ना राय आदि ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनिता राय, पिपासा अधिकारी, पिंकी हालदार, भारती दास ,आदी सचिव सपन मण्डल, सरला ,सरपंच अमित मण्डावी आदि के सहयोग से बुध-गुरुवार दो दिवस विशेष वैक्सिनेशन अभियान दरम्यान स्वास्थ्य संयोजक सुबह सात बजे से दस बजे तक घर – घर दस्तक दे रहे है।तत्पश्चात स्कूल की बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगा रहे है।स्वास्थ्य संयोजक निबास अधिकारी ने कहां है कि आम जनताओं की जान की सुरक्षा हमारे लिये प्रधान है ।जिसके लिये घर – घर सुबह सात बजे से दस बजे तक घुम रहे है ।रोजगार गारंटी में राज्य की विकास की कार्य स्थल पर पहुंच रहे है।गिट्टी खदान में पीव्ही 14 में झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्य से काम करने आये हितग्राहियों को भी वैक्सीनेशन किया गया है।ताकि एक भी हितग्राही कोविड वैक्सीन लगाने से वंचित ना रहे। उन्हें कोरोना वाइरस की संक्रमण से सुरक्षित रख सके और वे अवाम की विकास में महत्वपूर्ण गति प्रदान करने में कोरना संक्रमण कीसि प्रकार की रुकावट उत्पन्न कर ना पाये उसी प्रयस में घुम-घुम कर घर घर पहुंच कर टीकाकरण कर रहे है।विराजो टेकम ने कहां कि स्कूल के बच्चे देश की तरक्की को बुलंदी पर ले जाने में कोरना वाइरस रोड़ा ना बने इसलिए भविष्य पिढ़ीयों को सुरक्षित रखने स्कूल की बच्चों को टीकाकरण कर रहे है।
मंजुघोष ने कहां है कि जनता की जीवन सुरक्षित करने की प्रयास कर रहे है।विरेश ठाकुर ने कहां है कि जितनी जल्दी कोरोना वैक्सीन शतप्रतिशत सफल कर पायेंगे उतनी मजबूती के साथ कोरोना के खिलाफ जंग जीत पायेंगे।
कोरोना वैक्सिनेशन की शत-प्रतिशत उपल्ब्धि हासिल करने के लिए बहुत पसीना बहा रहे है ।समस्त अधिकारी कर्मचारियों की जद्दोजहद से कोयलीबेड़ा ब्लॉक में बुधवार और गुरुवार कोविड टिकाकरण की हितग्राहियों के उपर विशेष ध्यान देने समस्त विभागों की आमलाओं की कोयलीबेड़ा ब्लॉक में अथक दौरा चल रहा है।