मो नासीर
प्यार मोहब्बत के नाम पर नाबालिक को झांसा देकर उसे भगाने और शारीरिक शोषण करने वाला 20 वर्षीय युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पचपेड़ी में रहने वाली 14 वर्ष 6 माह की किशोरी किसी युवक के साथ भाग गई। परिजनों ने पहले उसे तलाशा और नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नाबालिक के यूं गायब हो जाने से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और फिर जांच के दौरान पता चला कि उसके साथ ग्राम लटूवा बलौदा बाजार का गिरिजा शंकर कन्नौजे भी गायब है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अपहृत बालिका ग्राम लडुआ में देखी गई है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम लडुआ पहुंची और उसे गिरजा शंकर के घर से बरामद किया । पता चला कि गिरजा शंकर नाबालिक को अपनी पत्नी की तरह साथ में रखा हुआ था और लगातार उससे शारीरिक संबंध भी बना रहा था। इस कारण से पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 , 4-6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, तो वही नाबालिक को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।