पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–21.2.22
पखांजुर–
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई कोयलीबेडा द्वारा हड़ताल अवधि का वेतन जमा नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई कोयलीबेडा ने आरोप लगाया है कि पिछले 04 फरवरी को हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान हेतु मंत्रालय रायपुर से आदेश जारी किया जा चुका है इसके बावजूद भी खंड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय के घोर लापरवाही के चलते सहायक शिक्षक संवर्ग का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है । आदेश जारी होने के बाद फेडरेशन के संचालक सदस्य लगातार कार्यालय का सहयोग प्रदान किया गया फिर भी वेतन भुगतान नहीं किया जाना समझ से परे है। वेतन तत्काल जमा नहीं होने पर हजारों शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय घेराव कर उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। संचालक अशोक मृद्धा, गणेश दास, बलविंदर कौर, रामवभुवन वर्मा, लोकेश कुमार उईकेे, अशोक उर्वाशा, अजीत कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।