
अली अकबर

नई पीढ़ी खुद को सोशल मीडिया पर डॉन और माफ़िया दर्शाने को स्टेटस सिंबल मानने लगी है । एक दूसरे की देखा देखी ऐसे वीडियो बनाने वालों की मुश्किलें बढ़ने भी लगी है। बिलासपुर के रहने वाले हर्ष कश्यप ने भी सोशल मीडिया में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया था। युवक ने रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें वह खुली कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर नकली पिस्टल लहरा रहा था और खुद को गैंग का लीडर बता रहा था।
पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया और आरोपी को पकड़कर थाने ले आयी तो उसकी सारी माफिया गिरी निकल गई। हर्ष ने माना कि उसने अपने दोस्तों पर रौब जमाने के लिए ही नकली पिस्टल लेकर यह वीडियो बनाया था, जिसे उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। अब पुलिस ने उसका एक और वीडियो जारी किया है जिसमें वह हाथ जोड़ते हुए अपनी इस करतूत के लिए माफी मांग रहा है, साथ ही दूसरे युवाओं को भी ऐसी गलती न दोहराने की नसीहत दे रहा है। बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह खुद को डॉन बताकर सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी।
