पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–21.2.22
जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई पखांजूर ने सोमवार को शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम पखांजूर महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन. एनएसयूआई के छात्र नेता विक्रम मल्लिक ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए ऑनलाइन परीक्षा की मांग की. मांगकोरोनाकाल में प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे और बच्चों का क्लास ऑनलाइन कर दिया गया था. अब कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर होने के बाद और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होने के साथ कोरोना संक्रमण खत्म होता जा रहा है लेकिन बच्चों की पढ़ाई अभी अधूरी है उनका संपूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन ना होने के कारण वे अपना परीक्षा कैसे पूरा कर सकते हैं
कोरोना का लगातार संक्रमण घटने और बढ़ने का दौर इस समय चल रहा है. यह समय वार्षिक परीक्षा का भी है. इसलिए छात्रों में संशय बना हुआ है कि उन्हें ऑफलाइन एग्जाम देना होगा या ऑनलाइन. क्योंकि ऑनलाइन क्लास होने के मामले में कुछ छात्रों का कहना है कि उन्हें नेटवर्किंग प्रॉब्लम और मोबाइल ठीक नहीं होने की वजह से ऑनलाइन क्लास में क्या पढ़ाया जा रहा है यह समझ में नहीं आया है. उनके कैरियर का भी सवाल है. ऐसे में यदि ऑफलाइन परीक्षा ली गई तो उनका कैरियर खराब हो सकता है. आने वाले समय परीक्षा पर अब तक संशय बना हुआ है कि विश्व विद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन. छात्र के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करना ही उचित होगा अन्यथा छात्र के भविष्य के साथ अन्याय का विरोध भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन विरोध करेगा ज्ञापन देते समय विक्रम मल्लिक,सागर मंडल,रतन राय,विक्रम घरामी, श्याम, राजेश विश्वास, शेखर, रोहित दास, मनोज कीर्तनीय अन्य उपस्थित थे