
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

पखांजुर–
दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर बालोद में दबिश देकर गिरफ्तार किया। बीते दिन नारायणपुर में पीड़िता से जबरदस्ती बलात्कार कर आरोपी फरार हो गया था। प्रार्थिया पीड़िता द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 16 फरवरी को भानुप्रतापपुर से काम खत्म करके शाम के समय करीबन 06.30 बजे अपने घर के लिए पैदल निकली थी, उसी समय आरोपी महेश ठाकुर द्वारा पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार कर घटना को अंजाम दे कर भाग गया था। रिपोर्ट पर 17 फरवरी को अपराध क्रमांक 42/2022 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। पीड़िता संबंधित अपराध घटित होने से मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ सिन्हा के द्वारा तत्परता पूर्वक एवं तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर प्रशांत कुमार सिह पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक तेज वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया तथा सायबर सेल के मदद से आरोपी का पता तलाश करते हुए आरोपी के मूल ग्राम फरदफोड थाना देवरी जिला बालोद मे होना पता चलने पर संबंधित जगह जाकर दबिश देने पर आरोपी महेश ठाकूर गांव के तालाब तरफ घुमते मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना भानुप्रतापपुर वापस लाया गया और आरोपी का मेडिकल मुलाहिजा पश्चात् अपराध घटित करना तथा अपना अपराध कबूल करने पर धारा 376 भादवि के तहत 18 फरवरी को विधिवत रिमांड तैयार कर न्यायालय भानुप्रतापपुर में पेश किया गया। माननीय न्यायालय भानुप्रतापपुर के द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक अखिलेश धींवर व थाना स्टाफ और सायबर सेल कांकेर से उप निरीक्षक महेश प्रधान व उनकी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा ।
