
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू

पखांजुर–
आप को बता दे कि वर्षो से परोलकोट क्षेत्र में खाद बीज का काला बाजारी के नाम से मशहूर है ।जो कि खाद बीज बेचने वाले दुकानदारों को किसी भी प्रकार के फर्क नजर नही आता है।इस सीजन में किसान मक्का के फसल लगाया है जिसके लिए यूरिया खाद अत्यंत जरूरी रहता है जो कि सरकारी रेट से ज्यादा रेट में बेख़ौफ़ बेचे जा रहा है सरकारी दर 266.50पैसा वह पर किसानों से 500 से 550 रुपये तक लिया जा रहा है।
इस प्रकार का कारनामा आज पखांजूर नया बाजार स्थित देवनाथ एजेंसी में देखा पाया गया जो कि किसानों से प्रति बोरी 500 से 550 रुपया लिया जा रहा था। जिसका शिकायत ग्रामीणों द्वारा कृषि विस्तार अधिकारी सी.आर.भास्कर को किया जब शिकायत की गई तो अधिकारी द्वारा तुरंत अपने टीम सहित उक्त दुकान में दविश दी गई अधिकारी वर्ग को देख कर दुकानदार अपना दुकान बंद कर वहा से नौ दो ग्यारह हो गया।अधिकारी भास्कर द्वारा पंचनामा बनाया गया साथ मे दुकान को सील करते पाया देखा गया पर कुछ ही देर में फिर से दुकान खुली हुई देखा गया जबकि अधिकारी भास्कर ने कहा है कि आगामी कार्यवाही तक दुकान बंद रहेगी दुकान संचालक को बुलाकर पूछ ताछ के बाद ही दुकान खोलने की अनुमति दी जायेगी पर ऐसा नही हुआ किसानों के सामने कुछ और पीछे कुछ ओर क्यों महेरबान है इन अधिकारी इन सब दुकानदार पर जो किसान को ठगने की प्रक्रिया सालो साल से चलाते आ रहा ह।
क्षेत्र के किसान गरीब है ओला वृष्टि आंधी तूफान से धान को लेकर परेशान हो चुका है वर्षो के महेनत पर पानी फेर गया और सोचा कि मक्का लगाकर धान में हुई घाटा को पूर्ण कर कर्ज़ लिया पैसा का भरपाई करेगा पर स्थानीय दुकानदार द्वारा ऐसा ठगी का शिकार होने से फिर तो और कर्ज में डूब जायगा अब किसान सोच रहा है कि ये सब कारनामा बताय तो किसको नाम मात्र कार्यवाही से दुकानदार बच जायगा पर किसान नही।

इस संबंध में जब कृषि विस्तार अधिकारी सी.आर.भास्कर से बात की गई तो उनका कहना ये है कि किसानों ने आवेदन के माध्यम से शिकायत किया है किसानों के शिकायत को देखते हुए दुकान परिसर में आये दुकानदार को जैसा ही पता चला दुकान बंद कर भाग गया है।आगामी कार्यवाही तक दुकान को सीज किया और उनको बुलाकर सरकारी दर पर बेचे के समझाइस देंगे आगामी कार्यवाही तक दुकान बंद रहेगी ताकि किसानों को किसी भी प्रकार का असुविधा न हो कि अधिक दर पर खाद खरीदे।
