

छत्तीसगढ़ / बस्तर । जनसभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डेय के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि फ्यूल स्टेशन (पेट्रोल पंप ) पर लोगों को वाहन में हवा चेक करना या हवा भरवाने के लिए मुफ्त सेवा का प्रावधान है. हालांकि लोगों को इस बात की जानकारी नही होने के कारण फ्यूल स्टेशनों के संचालकों द्वारा इस सुविधा पर डाका डाला जाता है. इसलिए जरूरी है कि लोगों को पता हो कि उनका अधिकार क्या है, जिससे इसका फायदा लिया जा सके. अगर कोई पेट्रोल पम्प मुफ्त हवा की सुविधा देने से मना करता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जा सकती है. इस शिकायत के आधार पर पेट्रोल पंप का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है.

आम जनता ऐसे किसी पेट्रोल पम्प के खिलाफ यह बात शिकायत बुक में लिख सकते हैं या इसके लिए आनॅलाइन शिकायत की भी व्यवस्था है.

जनसभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने बस्तर संभाग के अंर्तगत इंडियन ऑयल द्वारा संचालित फ्यूल स्टेशनों पर मुफ्त हवा सुविधा नही दिए जाने की शिकायत भारत सरकार के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय से की थी। जिस पर मंत्रालय द्वारा सीधे तौर पर गंभीरता से ध्यानाकर्षण करते हुए शिक़ायत दर्ज की गई। जिसका की शिकायत क्रमांक 1-786659881886 है। इस शिकायत के बाद मंत्रालय द्वारा इंडियन ऑयल के अधिकारियों से संपर्क किया गया जिसके बाद आम जनता को सभी फ्यूल स्टेशनों पर मुफ्त हवा सुविधा उपलब्ध हो साथ ही ऐसे लापरवाह फ्यूल स्टेशनों के संचालकों पर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए हैं।
