शुक्रवार को जनरल परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, बिलासपुर के द्वारा परेड़ के दौरान बलवा ड्रिल का अभ्यास, परेड में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों से कराया गया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से मुस्तैदी से सामना करने हेतु वलवा ड्रील के दौरान अधि / कर्म का अलग-अलग पार्टी बनाया जाकर उन्हें साजो-समान उपलब्ध कराया गया। बलवाईयों पर अश्रुगैस छोडने का अभ्यास किया गया तथा बलवाईयों को खदेड़ने के लिये बल प्रयोग करने का अभ्यास कराया गया तथा इसके बाद भी बलवायों के नही भागने पर फायरिंग करने का अभ्यास कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा बलाव ड्रिल में संलग्न सभी पाटियों की डी-ब्रीफिंग ली गई। अभ्यास के दौरान हुई गलतियों को चिन्हाकिंत करते हुए सुधार के निर्देश दिए एवं अभ्यास को संतोषजनक तथा भविष्य में इसे और अच्छे ढंग से अभ्यास करने कहा गया।
इसी तारतम्य में प्रत्येक आयोजित होने वाले परेड़ में और भी अन्य गतिविधियों जैसे कानून-व्यवस्था, व्हीआईपी सुरक्षा इंतेजाम, यातायात इंतेजाम आदि का भी अभ्यास करने निर्देशित किया गया। इस अवसर पर श्री उमेश कश्यप, अति. पुलिस अधी. शहर, श्री रोहित झा, अति. पु. अधी. ग्रामीण बिलासपुर, श्री रोहित बघेल, अति. पु. अधी. यातायात, श्रीमती गरिमा द्विवेदी, अति. पु. अधी. आईयुसीएडब्ल्यू, श्री विकास कुमार भा.पु. से. प्रशिक्षु सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।