हिंदुत्व को बढ़ावा देने व अपनी सनातन संस्कृति को बचाए रखने के लिए इस समय चारों तरफ मुहिम चलाई जा रही है इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के द्वारा देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड नंबर 42 एवं 43 की सभी दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति की बहन श्रीमती रेणु झा जी के द्वारा काली मंदिर में दुर्गा चालीसा, दुर्गा पाठ, भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माता रानी के पूजन से प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री रंजीता दास प्रान्त संयोजिका दुर्गावाहिनी विहिप (छत्तीसगढ़) ने इस सामाजिक कार्य को काफी सराहना किया और कहा कि कालोनी एवं वार्ड में ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए, इससे हमारा परिवार और हमारे आसपास का वातावरण , सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से विकास करता है इसके अलावा सभी को एक जुट होकर ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहना चाहिए , इस आयोजन में दुर्गा चालीसा पाठ, हनुमान चालीसा पाठ सामूहिक रूप से सभी महिलाओं द्वारा किया गया साथ ही भजन कीर्तन का सुंदर आयोजन भी किया माता रानी की आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया इस पुनीत कार्य में श्रीमती सुनीता रात्रे,आरती सिंह, बेबी मालाकार, मनीषा सिंह, छाया सन्डे, पिंकी सिंह,प्रेमलता श्रीवास, चंचल सिंह,रत्ना पोर्टे, नूतन मंडावी, उषा भट्टाचार्य,सुंदरिया दास उत्तरा मानिकपुरी,चंपा यादव,सुकवरा बाई, प्रिया नायडू,संगीता मानिकपुरी,शिवांगी निषाद, प्रतिभा मित्रा,दीपाली मित्रा ,गंगा केवट,योगिता साहू, गौरी शर्माएवं अन्य बहने भी उपस्थित रही
इस नेक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हर महीने के पहले सप्ताह में यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा ऐसा सभी ने भगवान से प्रार्थना की , यहां कोरोना काल जल्द से जल्द समाप्त हो जाए सभी ने माता रानी से प्रार्थना की, एवं सभी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का उपयोग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!