यूनुस मेमन

जिस बस में सवार होकर यात्रा पुरी की , उसी बस से उतरने के दौरान पहिये के नीचे आने से ग्रामीण की मौत हो गई । कोटा क्षेत्र के ग्राम खोंगसरा के आश्रित ग्राम लठौरी निवासी 45 वर्षीय भोला यादव बस से उतरने के दौरान लड़खड़ाकर गिर पड़ा। इस दौरान पप्पू बस सर्विस की बस क्रमांक CG 10 G 0833 चल पड़ी और वह पिछले चक्की की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही वजह है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।

दुर्घटनाकारित बस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!