

बिलासपुर।
केसला रोड स्थित एसएम डोर फैक्ट्री में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों ने फैक्ट्री के ऑफिस का ताला तोड़कर वहां रखे लैपटॉप, कटर मशीनों और बिजली के तारों को निशाना बनाया। फैक्ट्री संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिल्हा निवासी शशि शर्मा एसएम डोर फैक्ट्री के संचालक हैं। 27 जनवरी की रात करीब 9 बजे कर्मचारी आशीष जॉन फैक्ट्री में ताला लगाकर चाबी संचालक के घर दे गया था। अगले दिन सुबह करीब 9.30 बजे कर्मचारी हेमंत कुमार चाबी लेकर फैक्ट्री पहुंचा, जहां उसने ऑफिस के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। भीतर सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा था।
घटना की सूचना मिलते ही संचालक शशि शर्मा मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान सामने आया कि चोर एक लैपटॉप, दो नग ग्लैंडर कटर मशीन और तीन बंडल बिजली के तार चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सामान की कुल कीमत 50 हजार रुपए से अधिक आंकी गई है।
संचालक ने पुलिस को शिकायत के दौरान लैपटॉप से संबंधित तकनीकी विवरण भी उपलब्ध कराए हैं, ताकि उसे ट्रैक किया जा सके। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
