

बिलासपुर।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से जुड़े प्रस्तावित नियमों एवं नीतियों के विरोध में सर्व समाज ने एकजुट होकर आवाज उठाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में इमलीपारा स्थित कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज भवन में सर्व समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यूजीसी के प्रस्तावित नियमों को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसे पूरी तरह वापस लिया जाना चाहिए। वक्ताओं का मत था कि ये नियम शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ समाज के कुछ वर्गों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से 1 फरवरी को प्रस्तावित भारत बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि 2 फरवरी को देवकीनंदन चौक से कलेक्टोरेट परिसर तक पदयात्रा निकाली जाएगी। पदयात्रा के माध्यम से विरोध दर्ज कराते हुए राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने आमजन से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन में सहभागिता करने की अपील की तथा यूजीसी के प्रस्तावित नियमों को वापस लेने की मांग दोहराई।
