

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मा. श्री किरण सिंहदेव जी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) मा. श्री पवन साय जी के मार्गदर्शन, साथ ही संभाग प्रभारी, सहप्रभारी एवं जिला प्रभारी के निर्देशानुसार और भाजपा जिला बिलासपुर शहर कोर ग्रुप के निर्णय के तहत, भाजपा बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष मा. श्री दीपक सिंह ठाकुर जी की अनुशंसा पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम कौशिक ने जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है।
जिला पदाधिकारी
घोषित पदाधिकारियों में श्री घनश्याम कौशिक को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जिला उपाध्यक्ष के रूप में श्री गजेन्द्र कैवर्त (बिलासपुर), श्री शिवा धुरी (बिल्हा), श्री राजेश देवांगन (तखतपुर) और श्री ऋषिमुनी पटेल (तखतपुर) को जिम्मेदारी दी गई है।
जिला महामंत्री पद पर श्री मुकेश भारत (बिलासपुर) एवं श्री टिकेश्वर कौशिक (तखतपुर) नियुक्त हुए हैं।
जिला मंत्री के रूप में श्री राहुल ताम्रकार (बिलासपुर), श्री कमल कौशिक (बिलासपुर), श्री जीवन नोनिया (बिल्हा), श्री रतिराम कैवर्त (बिल्हा) तथा श्री अजय यादव (तखतपुर) को स्थान मिला है। वहीं श्री विकेस यादव (लल्ला) को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
मंडल अध्यक्षों की सूची
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्षों में बिलासपुर पश्चिम से श्री मनोज यादव, बिलासपुर दक्षिण से श्री सिद्धार्थ यादव (भोला), बिलासपुर मध्य से श्री जितेन्द्र सोनी, बिलासपुर पूर्वी से श्री विक्रम रजक और बिलासपुर उत्तर से श्री नवीन रजक को नियुक्त किया गया है।
इसी तरह बिलासपुर रेलवे से श्रीमती करुणा यादव, बिल्हा से श्री जितेंद्र निर्नेजक, बोदरी से श्री घनश्याम साहू, बार्टोरी से श्री सभापति निषाद, तिफरा-सिरगिट्टी से श्री दिनेश कौशिक (दीनू), विजयपुर से श्री प्यारेलाल जायसवाल, तखतपुर से श्री जगमोहन कौशिक (जग्गू), सकरी से श्री विष्णु कौशिक, गनियारी से श्री रोहित साहू तथा काठाकोनी से श्री योगेश साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी नेताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए सक्रियता से कार्य करने की अपेक्षा जताई है।


