“आओ संवारें कल अपना” अभियान को मिल रहा ज़बरदस्त प्रतिसादबच्चों के खेल व भविष्य निर्माण हेतु चल रहा है प्रेरक प्रयास

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा संचालित चेतना अभियान के अंतर्गत “आओ संवारें कल अपना” कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में ज़बरदस्त उत्साह और सफलता के साथ चल रहा है। यह अभियान बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें नशा और मोबाइल की लत से दूर रखने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

इस अभियान की शुरुआत 21 अप्रैल को ग्राम महमंद, थाना तोरवा क्षेत्र से की गई थी। प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से 100 से अधिक बच्चे उत्साहपूर्वक वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, पीटी, रस्सी कूद और फ्रिस्बी जैसे विभिन्न खेलों में भाग ले रहे हैं।

खेलों के माध्यम से आत्मविश्वास और नेतृत्व का विकास

इस पहल ने न केवल बच्चों को स्वास्थ्य और अनुशासन की ओर प्रेरित किया है, बल्कि उनके भीतर आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल भी विकसित किए हैं। खेलों के दौरान बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और ऊर्जा की भरपूर झलक देखी जा रही है। बच्चों ने नशामुक्त जीवन की शपथ लेकर अपने उज्ज्वल भविष्य का संकल्प लिया है।

ग्रामवासी और प्रशिक्षकों का मिल रहा भरपूर सहयोग

इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों और खेल प्रशिक्षकों का भी अहम योगदान रहा है। जीवधारणी फाउंडेशन के विकास वर्मा एवं अन्य प्रशिक्षकों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को सामाजिक आंदोलन का रूप दे दिया है।

पूरे माह तक चलने वाले इस आयोजन में पुलिस विभाग, सामाजिक संगठन, ग्रामीण प्रतिनिधि और स्वयं बच्चे पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।

समाज को मिल रहा सकारात्मक संदेश

“आओ संवारें कल अपना” अभियान बच्चों को खेलों के माध्यम से जीवन के सकारात्मक मूल्यों से जोड़ रहा है और समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य भी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!