
बिलासपुर
वन विकास निगम क्षेत्र में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई और तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लाखों रुपये मूल्य के सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई कर तस्कर उन्हें चोरी-छिपे बाजार तक पहुंचाने में लगे हुए हैं।
इसी क्रम में वन विकास निगम, कोटा परियोजना मंडल बिलासपुर की टीम ने बीती रात गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई की। टीम ने रात लगभग 8 बजे कोटा क्षेत्र के आर.एफ. कक्ष क्रमांक 129 में दबिश दी। इस दौरान कुछ लोग साइकिल के माध्यम से सागौन के बड़े-बड़े लट्ठे ले जाते हुए दिखाई दिए।
टीम को देखकर तस्कर मौके पर ही साइकिल एवं सागौन के लट्ठे छोड़कर फरार हो गए। मौके से वन विभाग की टीम ने 4 नग साइकिल तथा 11 नग सागौन लट्ठे, जिसकी मात्रा 0.752 घनमीटर आंकी गई है, जब्त किए। जब्त वनोपज की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
जब्त सागौन लट्ठों को प्रोजेक्ट डिपो कोटा भेज दिया गया है तथा अज्ञात तस्करों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
