नियमित पढ़ाई के साथ समाज सेवा में भी आगे युवा, दृष्टि यूथ फाउंडेशन की पहल, सप्ताह में दो दिन 500 जरूरतमंदों को कराया जा रहा भोजन


बिलासपुर।
शहर के युवाओं द्वारा नियमित पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अनुकरणीय पहल की जा रही है। जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से छात्रों ने दृष्टि यूथ फाउंडेशन का गठन किया है, जिसके माध्यम से पिछले छह माह से बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शनिवार को निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है।
इस सेवा अभियान के अंतर्गत प्रति सप्ताह लगभग 450 से 500 जरूरतमंदों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था के सदस्यों का कहना है कि यह पहल सेवा भाव, सामाजिक जिम्मेदारी, धर्म एवं संस्कृति से युवाओं को जोड़ने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। एक छोटे संकल्प के साथ शुरू हुई यह मुहिम आज सैकड़ों जरूरतमंदों के लिए सहारा बन चुकी है।
दृष्टि यूथ फाउंडेशन के विपुल अग्रवाल एवं अनुराग तिवारी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सकारात्मक कार्यों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग कई बार भटकाव एवं गलत गतिविधियों की ओर आकर्षित हो जाता है, ऐसे में सेवा से जुड़े कार्य युवाओं को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम बनते हैं।
फाउंडेशन से जुड़े युवा अपनी पॉकेट मनी से एकत्रित राशि के माध्यम से सेवा कार्यों को संचालित कर रहे हैं। संस्था का मूल मंत्र “वॉयस फॉर वॉइसलेस” है। इसी सोच के तहत भविष्य में पशु-पक्षी कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य करने की योजना बनाई गई है।
भोजन वितरण एवं सेवा कार्य में विपुल अग्रवाल, अनुराग तिवारी, पूरब गुप्ता, शौर्य तिवारी, ईशान अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल, आरव राय, निखिल सोनी, विवेक सोनी, अभिषेक अग्रवाल, मानस अरमो एवं आदित्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संस्था ने अन्य युवाओं से भी इस सेवा अभियान से जुड़ने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!