रायपुर नहीं, रतनपुर में बने भारत भवन, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


बिलासपुर।
कोटा विधायक एवं कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भारत भवन का निर्माण रायपुर के बजाय ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रतनपुर राजनीतिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ की एक विशिष्ट पहचान रखने वाली ऐतिहासिक नगरी है, ऐसे में भारत भवन का निर्माण यहां किया जाना अधिक उपयुक्त होगा।
विधायक श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल की तर्ज पर नवा रायपुर में भारत भवन एवं मानव संग्रहालय के निर्माण का प्रस्ताव है, जिसकी डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए सभी जिलों का संतुलित विकास आवश्यक है। केवल राजधानी तक सीमित विकास के बजाय बिलासपुर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जिलों को भी समान महत्व दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है और इसी जिले में स्थित रतनपुर शक्तिपीठ मां महामाया की पावन नगरी है। रतनपुर हैहय वंशीय कलचुरी शासकों की राजधानी रहा है और लंबे समय तक छत्तीसगढ़ का प्रमुख राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र रहा है।
विधायक श्रीवास्तव ने पत्र में उल्लेख किया कि रतनपुर छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, लोककथाओं एवं लोकपरंपराओं का महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां हरे-भरे प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पहाड़, तालाब, किलों के अवशेष, प्राचीन मंदिर एवं अनेक पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जो इसके गौरवशाली और समृद्ध इतिहास को दर्शाते हैं। भारत भवन का निर्माण रतनपुर में होने से न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों को नया मंच मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी उल्लेखनीय बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!