
बिलासपुर।
सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम घोंघाडीह में चोरों ने एक फार्म हाउस को निशाना बनाते हुए धान की बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर फार्म हाउस के दरवाजे का ताला तोड़कर करीब 60 कट्टा महामाया किस्म का धान चोरी कर ले गए। चोरी हुए धान की कीमत लगभग 70 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गीतांजलि नगर फेस-1, उसलापुर निवासी मेघा मरई का घोंघाडीह बस्ती के पास करीब 5 एकड़ में फार्म हाउस स्थित है। यहां खरीफ सीजन की फसल में सोना मासरी के 83 कट्टा और महामाया किस्म के 74 कट्टा धान की तौल कराकर सुरक्षित रखा गया था।
बताया गया कि 24 जनवरी की शाम करीब 5 बजे चौकीदार किशुन केवट फार्म हाउस में ताला लगाकर चला गया था। इसके बाद 27 जनवरी की दोपहर दूसरे चौकीदार शैलेंद्र खांडे ने फार्म हाउस का ताला टूटा होने की सूचना मालकिन को दी। मौके पर पहुंचकर जांच करने पर पता चला कि कुल 157 कट्टों में से चुनकर 60 कट्टा महामाया धान गायब है।
घटना की सूचना पर सकरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
