
बिलासपुर।
चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक महिला के पूर्व लिव-इन पार्टनर द्वारा जबरन घर में घुसकर उसके पति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर महिला को उसके पति के सामने साथ चलने के लिए मजबूर किया और विरोध करने पर पति पर स्टील की रॉड से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़िता के अनुसार, 27 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे वह अपने पति और बच्चों के साथ घर के हॉल में बैठी हुई थी। इसी दौरान उसका पूर्व लिव-इन पार्टनर राहुल उर्फ अभिषेक तांडी अपने एक दोस्त के साथ जबरन घर में घुस आया। राहुल ने महिला पर दबाव बनाते हुए कहा कि वह उसके साथ चले, अन्यथा वह उसे चैन से नहीं रहने देगा।
महिला के पति ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर राहुल ने स्टील की स्टिक निकालकर पति पर हमला कर दिया। बीच-बचाव के दौरान पीड़ित ने स्टिक छीन ली, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे, जिसके बाद आरोपी स्टिक मौके पर छोड़कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर चकरभाठा पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही
