बेलगहना पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को पकड़ा, हिर्री पुलिस ने अवैध कबाड़, चकरभाटा पुलिस ने महुआ शराब पकड़ा, बिल्हा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

हत्या के फरार आरोपी को बेलगहना चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी करही कछार बेलगहना निवासी दिल हरण उर्फ़ भंगहा श्रीवास ने 25 जुलाई 2007 को कारगी कछार बेलगहना निवासी विदेशी यादव को छुरा मारकर उसकी हत्या कर दी थी। साथ ही उसने छब्बू कोल को छुरा मारकर घायल किया था। घटना दिनांक से आरोपी दिल हरण फरार था, जिसका स्थाई वारंट जारी किया गया था ।अब मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दिल हरण चांपा में अपना नाम बदलकर रह रहा है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को चांपा से गिरफ्तार किया । पता चला कि इस दौरान वह कई शहरों में अपनी पहचान छुपा कर अपना नाम राजू श्रीवास रखकर रह रहा था।

इधर हिर्री पुलिस को 2.50 टन अवैध कबाड़ पकड़ने में कामयाबी मिली है । इस कबाड़ की कीमत 1 लाख रुपए से भी अधिक है। घटना में प्रयुक्त टाटा एलपीटी को भी पुलिस ने जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने गोबरी पचपेड़ी निवासी गणपत पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परसदा बिलासपुर की ओर से एक वाहन में लोहे का कबाड़ भरकर लाया जा रहा है। यह कबाड़ चोरी का हो सकता है।
जिसके बाद हिर्री पुलिस ने टीम बनाकर ग्राम भोजपुरी में घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को पकड़ा। जांच करने पर वाहन में साइकिल के पार्ट्स, रिंग और लोहे का अन्य कबाड़ मिला। चालक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाया, जिसके बाद वाहन समेत 2.50 टन लोहे के कबाड़ को जप्त कर लिया गया। इस मामले में गणपत पटेल को हिरासत में लिया गया है।

निजात अभियान के तहत चकरभाटा पुलिस ने ग्राम सेवार निवासी चंद्रकुमार मोहले के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹4000 है।

बिल्हा पुलिस ने भी दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी पाई है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि महेशपुर बतौली सरगुजा निवासी और वर्तमान में बिल्हा क्षेत्र में रह रहा प्रफुल्ल कुमार टोप्पो ने शादी का प्रलोभन देकर 3 वर्षों तक महिला का दैहिक शोषण किया, जिसकी शिकायत महिला ने थाने में की थी। बिल्हा पुलिस ने बलात्कार के आरोप में प्रफुल्ल कुमार टोप्पो उम्र 44 वर्ष को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:27