पत्नी की बेवफाई का अनोखा इंतकाम: एक्टिवा से नफरत ने बना दिया ‘सीरियल स्कूटर चोर’


अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से बदले की एक अजीबोगरीब और चर्चा में रहने वाली कहानी सामने आई है। यहां पत्नी की बेवफाई से आहत एक पति ने ऐसा तरीका अपनाया, जिसने पुलिस से लेकर कानून के जानकारों तक को सोचने पर मजबूर कर दिया।
अहमदाबाद निवासी हितेश जैन ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसने प्यार की निशानी के तौर पर पत्नी को काले रंग की एक एक्टिवा स्कूटर गिफ्ट की थी। लेकिन यही एक्टिवा बाद में उसके जीवन की सबसे बड़ी पीड़ा बन गई। आरोप है कि पत्नी उसी एक्टिवा से अपने प्रेमी से मिलने जाया करती थी। जब इस बात का खुलासा हुआ तो पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और आखिरकार पत्नी एक्टिवा लेकर प्रेमी के साथ चली गई।
पत्नी की बेवफाई से टूटे हितेश गहरे अवसाद में चला गया। इसी दौरान उसके मन में एक्टिवा के प्रति अजीब सी नफरत पैदा हो गई। इसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता। हितेश शहर में जहां भी काले रंग की एक्टिवा दिखती, उसे चुरा लेता। लेकिन न तो वह स्कूटर बेचता था और न ही उसे घर ले जाता था।
वह चोरी की गई एक्टिवा लेकर शहर में घूमता रहता और जैसे ही पेट्रोल खत्म होता, उसे वहीं सड़क किनारे छोड़ देता। इसके बाद वह दूसरी नई एक्टिवा चुरा लेता। यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद हितेश ने खुलासा किया कि वह अब तक 150 से अधिक एक्टिवा स्कूटर चुरा चुका है।
मामला तब और दिलचस्प हो गया जब कुछ कानूनी विशेषज्ञों ने यह दलील दी कि चूंकि हितेश स्कूटर को बेचता नहीं था और उसी दिन उसे शहर में कहीं छोड़ देता था, इसलिए इसे पारंपरिक चोरी की श्रेणी में रखना आसान नहीं है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को आपराधिक दृष्टिकोण से ही देख रही है।
फिलहाल यह अनोखा बदला अहमदाबाद में चर्चा का विषय बना हुआ है—जहां दिल टूटने का दर्द काले रंग की एक्टिवा के खिलाफ एक अजीब मुहिम में बदल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!