
शशि मिश्रा

बिलासपुर। चोरो ने दो सूने मकानों में धावा बोलकर जेवर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। सरकण्डा पुलिस के अनुसार, विजयापुरम अटल आवास निवासी मनीषा श्रीवास शहर से गई हुई है। मकान की देखरेख उसकी मां गनियारी घोंघाडीह निवासी जमंतरी श्रीवास करती है। सूने मकान का फायदा उठाकर चोरो ने उक्त मकान से चांदी के जेवर, बैंक पासबुक, एटीएम, स्कूटी के कागजात, एसी का डिब्बा सहित 50 हजार का सामान चोरी कर लिया। दूसरी घटना में सकरी पुलिस के अनुसार सहगल गली निवासी राजकुमारी कश्यप की घुरू सिद्धी विनायक नगर में एक और मकान है। सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने उक्त मकान से पांच फेन,27 नग नल की टोटी ,तीन पीतल का सावर बर्तन सहित 75000 का सामान चोरी कर लिया पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है
