
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई इलाके में शराब पीने से मना करने पर एक बिल्डर पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने नुकीली चीज से हमला कर बिल्डर को लहूलुहान कर दिया। हमले के दौरान पीड़ित की सोने की चेन और जेब से 4 हजार रुपये भी गायब हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर देवर्षि बाजपेयी को सूचना मिली थी कि खमतराई स्थित उनके प्लाट पर कुछ असामाजिक तत्व आए दिन जमावड़ा लगाकर शराब पीते हैं। 25 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे वे अपने प्लाट पर पहुंचे, जहां कुछ युवक आग जलाकर शराब पी रहे थे। देवर्षि ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा, जिस पर युवक वहां से चले गए।
कुछ समय बाद 4 से 5 अज्ञात युवक वापस लौटे और गाली-गलौज करते हुए देवर्षि बाजपेयी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बदमाशों ने नुकीली वस्तु से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के दौरान हमलावर पीड़ित की सोने की चेन और जेब में रखे 4 हजार रुपये भी ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बिल्डर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
