गोलू कश्यप
शहरी सीमा से लगे क्षेत्रों में लगातार अवैध प्लाटिंग जारी है,खासकर मोपका, चिल्हाटी से शिकायत लगातार मिलती रही हैं। बुधवार को मोपका के ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के सामने अवैध प्लाटिंग की शिकायत पर निगम ने कार्यवाही की है। लगभग 50 डिसमिल पर सड़क नाली और बाउंड्री वाल बना दिया गया था, बिना परमिशन से चल रहे निर्माण की शिकायत मिलने पर निगम अमला जेसीबी,डम्फर एवम पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुचा।
कार्यवाही करते हुए यहाँ बनाए गए सड़क को खोद दिया एवं नाली को तोड़ दिया गया है। वही बाउंड्री वॉल भी ढहाने की कारवाही की गई।खसरा नंबर 27 में शिकायत प्राप्त हुई थी कि वहां अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसे 20-22 टुकड़ों में बेचा जा रहा हैं, यह खेत पुन्नूलाल सूर्यवंशी की बताई जा रही हैं, इससे खरीद कर अवैध निर्माण कराया जा रहा था, अवैध निर्माण करने वाले की जानकारी निगम के पास भी नहीं है ,जबकि पटवारी भी इस संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहा है।निगम अधिकारी ने कहा कि प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही हैं ,उसके खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग एवं उप पंजीयक को लिखा गया है जिससे रजिस्ट्री की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।