

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत घुरू स्थित सिद्धि विनायक नगर में सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने नल-टोंटी, पंखे और कीमती बर्तन समेत करीब 75 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धि विनायक नगर निवासी राजकुमारी कश्यप वर्तमान में सिविल लाइन क्षेत्र के सहगल नर्सिंग होम के पास रह रही हैं। उनका एक मकान घुरू के सिद्धि विनायक नगर में भी है, जिसे उन्होंने 1 जनवरी को ताला लगाकर बंद कर दिया था। पति का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह लंबे समय तक वहां नहीं जा सकीं।
26 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे जब राजकुमारी कश्यप अपने मकान पहुंचीं, तो मुख्य दरवाजे सहित सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि चोर घर से 27 स्टील के नल, 5 सीलिंग फैन, शावर रॉड, पीतल के बड़े बर्तन परात व गंजी तथा कांसे की थाली और लोटे चोरी कर ले गए हैं।
पीड़िता की शिकायत पर सकरी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
