

बिलासपुर
जिले की मतदाता सूची में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी सामने आई है। निर्वाचन कार्यालय की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि जिले के कुल मतदाताओं में से 28.65 प्रतिशत मतदाता संदिग्ध श्रेणी में हैं। यानी जिले का हर चौथा वोटर संदेह के दायरे में है। सबसे अधिक गड़बड़ी पिता के नाम और मतदाताओं की उम्र से संबंधित रिकॉर्ड में पाई गई है।
जिले में कुल 16 लाख 75 हजार 770 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 4 लाख 16 हजार 111 मतदाताओं के रिकॉर्ड में गंभीर विसंगतियां पाई गई हैं। जांच में सामने आया है कि 3 लाख 33 हजार मतदाताओं के पिता का नाम गलत दर्ज है। वहीं 90 हजार से अधिक मतदाताओं की उम्र संदिग्ध पाई गई है।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 57 हजार से अधिक मामलों में माता-पिता और मतदाता की उम्र का अंतर 15 साल से कम दर्ज है, जो जैविक रूप से संभव नहीं है। इसके अलावा 18 हजार से अधिक मामलों में माता-पिता और मतदाता की उम्र का अंतर 50 साल से अधिक पाया गया है, जिससे जन्मतिथि या पीढ़ी संबंधी जानकारी गलत होने की आशंका है। इतना ही नहीं, 16 हजार से अधिक मतदाताओं के रिकॉर्ड में दादा-दादी और मतदाता की उम्र का अंतर 40 साल से कम दर्ज है, जिसे गंभीर लापरवाही माना जा रहा है।
विधानसभावार स्थिति
जिले की छह विधानसभा सीटों में संदिग्ध मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है—
कोटा में 69,866, तखतपुर में 86,831, बिल्हा में 1,13,285, बिलासपुर में 41,463, बेलतरा में 65,608 और मस्तूरी में 1,03,099 संदिग्ध मतदाता सामने आए हैं। कुल मिलाकर 4 लाख 80 हजार 152 मतदाता संदेह के घेरे में हैं।
53,850 मतदाताओं के रिकॉर्ड में छह संतानें
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि जिले में 53,850 ऐसे मतदाता हैं, जिनके रिकॉर्ड में छह संतानें दर्ज हैं। निर्वाचन कार्यालय ने इसे भी संदिग्ध माना है। इनमें कोटा में 6,080, तखतपुर में 9,000, बिल्हा में 18,762, बिलासपुर में 1,893, बेलतरा में 5,768 और मस्तूरी में 12,347 मतदाता शामिल हैं।
संदिग्ध मतदाताओं को मिलेगा नोटिस
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सभी संदिग्ध मतदाताओं को नोटिस जारी किया जाएगा। आदेश मिलने के बाद संबंधित मतदाताओं को पिता के सही नाम और उम्र से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही मतदाता सूची में सुधार किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम
इधर, 25 जनवरी को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर ‘मेरा भारत, मेरा वोट’ थीम पर जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य आयोजन सुबह 11 बजे कृषि विज्ञान केंद्र में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त सुनील जैन और बिलासपुर आईजी रामगोपाल गर्ग होंगे।
प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माध्यम से नागरिकों की लोकतांत्रिक भागीदारी को और मजबूत किया जाएगा। इस दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #NVD2026 हैशटैग के साथ मतदाता शपथ साझा करने के निर्देश दिए हैं।
