पिकअप खड़ी करते ही धंसी सड़क, इंच भर से टला बड़ा हादसा


बिलासपुर
राजीव गांधी चौक स्थित बढ़ई चाल के पास शनिवार रात करीब 8.30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नाले पर बनी सड़क अचानक धंस गई। घटना उस वक्त हुई जब एक खाली पिकअप वाहन सड़क पर आकर रुका और चालक जैसे ही नीचे उतरा, पिकअप के आगे और पीछे के पहियों के बीच का हिस्सा धंस गया। गनीमत रही कि पहिए और बने गड्ढे के बीच महज कुछ इंच का फासला रह गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
धंसाव के बाद पिकअप न तो आगे बढ़ पा रही है और न ही पीछे हट पा रही है। अजीब स्थिति को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग इसे देखकर हैरानी और मजाक करते नजर आए, तो वहीं सड़क की कमजोर हालत को लेकर क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल भी बन गया। लोगों का कहना है कि यदि वाहन थोड़ा और आगे बढ़ जाता या सड़क पूरी तरह टूट जाती, तो पिकअप पलट सकती थी और गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।
पिकअप के फंस जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क करीब 15 साल पहले बनाई गई थी और लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं हुई थी।
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने और फंसे वाहन को सुरक्षित तरीके से निकालने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!