
पखांजुर
पखांजूर- इन दिनों धान बेचने को लेकर किसान काफी परेशान हैं शासन द्वारा धान खरीदी के अंतिम तिथि 15 से बड़ा कर 20 फरवरी तक कर दिया हैं मगर आज भी बांदे लेंम्प्स के अंतर्गत छोटे-बेटिया धान संग्रहण केंद्र में किसानो को परेशानियों का सामना करना पढ़ रह हैं अभी भी धान खरीदी केंद्र छोटे बेटिया में सैकड़ो किसानो का धान तौल नहीं हो पाया एसे में किसान अपनी मेहनत की फसल को बेचने के लिए स्वयं मेहनत मजदूरी धान खरीदी केंद्र में आ कर कर रहे हैं और तो और ट्रेक्टर में 4-5 दिन पहले से धान भरकर फाड़ के बहार अपनी-अपनी समय का इंतेजार कर रहे हैं जितना जल्दी शासन को हैं उतनी ही जल्दी छोटे बेटिया के किसानो में देखने को मिल रहा हैं किसान सरदू पद्दा,लखमू बड्डे,उमराऊ नरेटी,धनीराम उसेंडी,विधान सरकार,जसिनता ईनोसेंत,अखिलेश नरेटी,बलराम तिग्गा,खगेन्द्र कुमार,जुलेबाई,सचिन्द्र मांडवी,दर्सुराम मांडवी ने बतलाया हमें धान बेचने के लिए काफी परेशानी हो रहा हैं ट्रेक्टर में धान भरकर दो-तिन दिन से खड़ा हूँ ट्रेक्टर बाले का भाडा बढता ही जा रहा हैं कब तक लोड गाड़ी लेकर खड़ा रहेगा धान लेकर आये किसान स्वयं हमाली का सहयोग कर रहे हैं हामालो के साथ-साथ स्वयं धान का तौल करके स्टेक में चढ़ा रहे हैं अगर शासन और कुछ दिन समय दे दे तो सभी किसान अपनी मेहनत की फसल को बेच सकेंगे !
