

ढेका और दर्री घाट क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान स्थानीय छूट भैया नेता और हफ्ता वसूली करने वाले बदमाशों ने आम लोगों में खौफ पैदा करने के लिए लाठी, डंडा, तलवार से हमला किया था, जिसमे करीब दो दर्जन लोगों को गंभीर चोटे आई थी। विसर्जन के लिए जा रहे समूह में यह बदमाश घुसकर जबरन डांस करने लगे और जब मना किया तो अपने साथियों के साथ लौटकर जमकर मारपीट की। बदमाशों ने मारपीट के बाद धमकाने का भी काम किया था। इस मामले में तोरवा पुलिस ने एक दिन पहले तीन आरोपियों सिद्धांत कुर्रे, रितेश धीरज और श्याम बंजारे को गिरफ्तार किया था तो अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी। इसी क्रम में पुलिस ने फरार आरोपी मुकेश धीरज , चंद्रसेन कुर्रे और अभिषेक धीरज को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह सभी बदमाश आए दिन मारपीट किया करते थे ।किसी भी दुकान में धौंस दिखाकर जबरन मुफ्त में सामान ले लिया करते थे।

इधर सकरी पुलिस ने निजात अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है। इस मामले में सकरी क्षेत्र के ग्राम कोड़ापुरी निवासी अजय साहू के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर शराब जप्त की।
