

बिलासपुर
सरकंडा थाना क्षेत्र में डेली नीड्स की दुकान से नकदी चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आने के बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंगराजपारा रामनगर निवासी नवीन साहू पिता गया प्रसाद के घर के सामने डेली नीड्स और चाय की दुकान है। 20 जनवरी की रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब उसने दुकान खोली तो गल्ले से 12 हजार रुपए गायब मिले। जांच में सामने आया कि चोर छत के रास्ते दुकान के भीतर घुसा और नकदी लेकर फरार हो गया।
दुकानदार की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चिंगराजपारा रामनगर निवासी साहिल गंधर्व (19 वर्ष) अचानक बिना वजह काफी पैसे खर्च कर रहा है। संदेह के आधार पर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के निर्देशन में पुलिस टीम ने उसकी तलाश की।
पुलिस ने साहिल गंधर्व को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह दुकान के पास ही रहता है और छत के रास्ते दुकान में घुसकर चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 9 हजार 100 रुपए बरामद किए, जबकि शेष रकम वह खर्च कर चुका था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि साहिल गंधर्व पहले से हत्या के एक मामले में आरोपी है और उसी प्रकरण में जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
