

बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले को महज 12 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को मषरूका सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने घर की छत के रास्ते डेलीनीड्स दुकान में प्रवेश कर गल्ले से 12 हजार रुपये नगद चोरी किए थे।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सरकंडा क्षेत्र के रामनगर चिंगराजपारा निवासी नवीन साहू ने 22 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने घर के सामने डेलीनीड्स एवं चाय की दुकान चलाता है। 20 और 21 जनवरी की दरम्यानी रात दुकान बंद कर वह घर में सो गया था। सुबह उठने पर गल्ले में रखे करीब 12 हजार रुपये नगद गायब मिले। जांच में सामने आया कि कोई अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते दुकान में घुसकर चोरी कर फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि साहिल गंधर्व नामक युवक अचानक अनाप-शनाप पैसे खर्च कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही साहिल गंधर्व (19 वर्ष) निवासी रामनगर चिंगराजपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से 9100 रुपये नगद बरामद कर विधिवत जप्त किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
