झपटमारी कर 25 हजार नगद और मोबाइल लूट करने वाले तीन नाबालिग सहित चार पर कार्यवाही

बिलासपुर। थाना कोनी क्षेत्र में राह चलते व्यक्ति से झपटमारी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि इस अपराध में शामिल तीन विधि से संघर्षरत बालकों को भी पुलिस ने निरुद्ध कर विधिवत कार्यवाही की है। घटना के दौरान आरोपियों ने एक गन्ना व्यापारी से ₹25,000 नगदी और एक मोबाइल फोन छीन लिया था।

विकास साहू निवासी सेमरताल थाना कोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 मई 2025 की रात लगभग 10 बजे वह अपने साथी गोपी साहू के साथ गन्ना बिक्री के बाद सीपत-रतनपुर क्षेत्र से लौट रहा था। इसी दौरान बनियाडीह और भुरीभाठा के बीच जलसो के पास चार अज्ञात युवकों ने उन्हें रोककर झपटमारी की और ₹25,000 नगद राशि व एक वीवो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

मामले में तत्परता दिखाते हुए थाना कोनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। 21 मई को सूचना मिली कि संदेही ग्राम जलसो में अपने घर पर मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी और पूछताछ के दौरान संदेहियों ने झपटमारी की घटना में शामिल होने की बात कबूल की।

पुलिस ने आरोपी राहुल वर्मा पिता स्व. संजय वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी जलसो थाना कोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से झपटमारी में प्रयुक्त मोबाइल फोन और ₹2,000 नकद बरामद किया है। वहीं तीन विधि से संघर्षरत बालकों को भी निरुद्ध कर वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा झपटमारी, लूट और चोरी की घटनाओं पर लगातार अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है। इस प्रभावी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी किशोर केंवट और उनकी टीम की सराहना की गई है।

बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झपटमारी, लूट और चोरी जैसे अपराधों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि ऐसे अपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!