

बिलासपुर। अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 50 पाव देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 4 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज पटेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) गगन कुमार के मार्गदर्शन में थाना कोनी पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। दिनांक 23 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम निरतू निवासी संतोष यादव एक प्लास्टिक की बोरी में अवैध शराब लेकर बिरकोना से तुर्काडीह चौक की ओर जा रहा है और आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री करता है।
सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संतोष यादव पिता मनहरण लाल यादव (42 वर्ष) निवासी बाजारपारा, ग्राम निरतू, थाना कोनी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में रखी 50 नग पाव देशी प्लेन शराब (प्रत्येक शीशी 180 एमएल, कुल 9000 एमएल) बरामद की गई। शराब के संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने शराब को विधिवत जप्त करते हुए आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद कोनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब अथवा अन्य आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
