
शशि मिश्रा
बिलासपुर। घर के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने निशाना बनाया और शिक्षक की बाइक लेकर फरार हो गए हैं। शिक्षक ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार नूतन कालोनी जी 14 में रहने वाले गौरीशंकर श्रीवास लाल बहादूर शास्त्री स्कूल में सहायक शिक्षक है। 20 जनवरी की शाम 6 बजे घर पहुंचे और अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10 बीवाई 8051 को घर के सामने खड़ी कर अंदर चले गए। करीब 10 मिनट के बाद बाहर जाने के लिए निकले, इस दौरान उसनी बाइक मौके पर नहीं थी। उन्होंन बाइक का ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिल सकी है। शुक्रवार को शिक्षक ने सरकंडा थाने में बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई है
