
शशि मिश्रा
बिलासपुर। करंट से मिस्त्री की मौत के मामले में जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। तोरवा टीआई अभय सिंह बैस ने बताया, अकलतरा निवासी बलदेव सूर्यवंशी 48 साल 23 जनवरी 2025 को तोरवा क्षेत्र में एक निमार्णाधीन मकान में प्लास्टर करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान करंट लगने से उनकी मौत हो गई थी। जांच के बाद पुलिस ने ठेकेदार विनय प्रमानिक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106, 1 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
