
शशि मिश्रा
बिलासपुर। झपट्टा ग्रामीण से मोबाइल लूटकर मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। सीपत पुलिस के अनुसार, ग्राम करमा निवासी लोकेश कश्यप 19 जनवरी को लोरमी से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे। रात 9 बजे पांडेयपुर भिल्मी के बीच साला का फोन आने पर बात कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चार लोग पैदल आए और झपट्टा मारकर उनसे मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर उनके साथ जमकर मारपीट किया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
