प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने आज अपने सरकारी आवास नेहरू चौक में जनता का समस्या सुनने जनदर्शन का कार्यक्रम किया जिसमे जिले ओर संसदीय क्षेत्र से सैकड़ों लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा इस अवसर पर डिप्टी सीएम श्री साव ने मिडिया से बात करतें हुए कहा की प्रदेश की जनता ने हम पर भरोसा जताया है जनता विधानसभा के चुनाव में अपना अपार समर्थन दे कर भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपी है और हमारा सतत प्रयास रहेगा की हम जनता की कसौटी में खरा उतर सके।
सरकार बनते ही पहली केबिनेट में 18 लाख आवास को स्वीकृति दी गई, श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर किसानों को दो वर्ष का बोनस दिया गया और 21 क्विंटल की दर से धान की खरीदी जा रही है धान की कीमत किसानों को 3100 रुपए की दर से देने का प्रावधान कर लिया गया है सरकार मोदी जी की गारंटी को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है छत्तीसगढ़ में पुनः सुशासन की स्थापना हमारा लक्ष्य है
इस बीच उपमुख्यमंत्री को जिला सहित प्रदेश भर से बधाई देने वालों जमावड़ा लगा रहा।