
बिलासपुर। बच्चों के साथ मारपीट के मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की जांच रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त संचालक (जेडी) आरपी आदित्य ने यह कार्रवाई की है। मामला बिल्हा विकासखंड का है।
जानकारी के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरारी में पदस्थ शिक्षिका विजय लक्ष्मी गुप्ता पर छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप था। 12 सितंबर 2025 को उन्होंने बिना किसी ठोस कारण के छात्रों की प्लास्टिक और लोहे के पाइप से पिटाई की थी। इस घटना को लेकर अभिभावकों और शाला विकास समिति ने शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ द्वारा जांच कराई गई। जांच के दौरान शिक्षिका ने छात्रों के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की। जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि घटना से पहले करीब एक माह तक वे नियमित रूप से कक्षा में पढ़ाने नहीं जा रही थीं। कक्षा में जाने के बजाय वे अधिकांश समय स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़ी रहती थीं।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने भी जांच के दौरान शिक्षिका के व्यवहार को शिक्षक के पद और दायित्वों के विपरीत बताया। समिति का कहना था कि उनका आचरण विद्यार्थियों के हित में नहीं था।
डीईओ की रिपोर्ट और शिकायतों के आधार पर संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने शिक्षिका विजय लक्ष्मी गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया
