
आकाश मिश्रा

नयापारा तोरवा निवासी कन्हैया लाल यादव 14 मई की रात 11:30 बजे अपनी ड्यूटी पर कोचिंग डिपो जा रहा था। तार बाहर पुराना इंडियन ऑयल डिपो के पास उन्होंने देखा कि 5- 6 बदमाश उनके ही कार्यालय के सुपरवाइजर मोहम्मद कौशर को पड़कर उससे पैसा और मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जब कन्हैया लाल यादव ने बीच बचाव का प्रयास किया तो कुछ लोग भाग गए और कुछ ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। बाद में सारे बदमाश भाग गए। इस मारपीट में मोहम्मद कौशर को चोट लगी थी, जिसकी रिपोर्ट तार बाहर थाने में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही तीन नाबालिकों को गिरफ्तार कर चुकी थी। मामले के शेष आरोपियों तारबाहर निवासी जय दिवाकर उर्फ छोटू, अभिषेक कुमार उर्फ डमरू और एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।यह सभी क्षेत्र के आदतन बदमाश है।