

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात अशोक नगर में लूट की वारदात सामने आई, वहीं रपटा चौक पर नशे में धुत युवक ने अपने ही बड़े पिता पर तलवार लेकर हमला कर दिया। दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार अशोक नगर में बगदई मंदिर में नवधा रामायण पाठ कर देर रात घर लौट रहे पंडित रामगोपाल तिवारी को चार बदमाशों ने घेर लिया। आरोपियों ने पंडित के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल फोन और 1,000 रुपए लूट लिए। जाते-जाते बदमाशों ने धमकी दी कि वे पहले भी कई लोगों को लूट चुके हैं, किसी ने रिपोर्ट नहीं की और अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
इसी दौरान मौके पर एक अन्य पीड़ित सुधीर श्रीवास भी पहुंचा। उसने बताया कि उन्हीं चार आरोपियों ने उससे भी मोबाइल फोन और 300 रुपए नकद लूट लिए। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशे में भतीजे का उत्पात
दूसरी घटना सरकंडा के रपटा चौक की है, जहां शनिवार देर रात नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। आरोपी युवक अश्वनी उर्फ सन्त्री यादव ने शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। मना करने पर उसने अपने बड़े पिता के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और तलवार लेकर उन पर हमला करने दौड़ पड़ा। जान बचाकर बुजुर्ग घर से भागे और सीधे थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे उनका भतीजा बाहर से आया और विवाद करने लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सरकंडा क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
