

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम कपसिया खुर्द में शुक्रवार रात एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिजन घर में ही सो रहे थे। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
पुलिस के अनुसार मृतक राहुल रजक (30), पिता मालिक राम रजक, शुक्रवार रात घर पर था। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। परिजन भी पास के कमरे में सो गए थे। शनिवार सुबह जब परिजन उठे तो राहुल का शव पंखे से लटके फंदे पर मिला। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। परिजनों और आसपास के लोगों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि राहुल लंबे समय से बीमार था और लगातार सिरदर्द से परेशान रहता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी
